Friday, February 12, 2010

राजेंद्र यादव

लगता है राजेंद्र यादव जी आप समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हो गए हैं !अच्छा है एक कहानीकार अब जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त होकर एक पार्टी का बोल बोल रहा है बोलना भी चाहिए उधर मुलायम सिंह यादव आप भी स्वजातीय राजेंद्र यादव ! आप को तो पता है मुलायम पहले जाति की राजनीती करते थे अब परिवार की राजनीती करते हैं तो आप जसे महान लोग उनके सुर में सुर मिलायेंगे तो काफी अच्छा सन्देश जायेगा साथ में परिवार वाद का आरोप भी घटेगा !आप दोनों लोग मिल कर यादवो को संगठित करने में सफल होंगे !'अमिताभ बच्चन का नरेंद्र मोदी के गले मिलना आपके नेता जी को भी ठीक नहीं लग रहा है !लगता है कि समाजवादी पार्टी ने 'अमिताभ बच्चन को गिरवी रख लिया था ! कि वो और कही भी जाये तो नेताजी से पूछकर यही कहते हैं आप !भैया लोकतंत्र है सबको अधिकार है कही भी जाकर अपना काम कर सकता है ! राजेंद्र जी आप तो राज ठाकरे कि भासा बोल रहे हैं ! राजनीती में नरेन्द्र मोदी जैसा वर्त्तमान में कोई एक मुख्यमंत्री का नाम बतईये जो गुजरात की तरह विकास किया हो ! आप जसे लोग भी अगर लकीर पर लाठी पिटे तो भैया भगवान ही मालिक है ! कि इस देश के बुधिजीविओं का आकलन भी जातिवादी और पार्टी से प्रेरित हो तो आम लोगों कि सोच क्या होगी ?

No comments:

Post a Comment